October 21, 2025

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलगाँव सूबेदारगंज में हुआ साइकिल रैली का आयोजन

0

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलगाँव सूबेदारगंज में हुआ साइकिल रैली का आयोजन

प्रयागराज। भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सम्पूर्ण उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में दिनांक 17 सितंबर, 2025 से 2 अक्तूबर, 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन को गति प्रदान करने एवं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 19.09.2025 को महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह की गरिमामई उपस्थिति में प्रातः उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रेलगाँव सूबेदारगंज स्टेडियम से महाप्रबंधक द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह साइकिल रैली स्टेडियम से शुरु होकर प्रयागराज एयरपोर्ट तक गई एवं वापस लौटी।
इस अवसर पर साइकिल रैली में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह एवं उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों सहित वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । सभी प्रतिभागियों ने “स्वच्छ भारत- हरित भारत” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
साइक्लोथॉन का उद्देश्य न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण के महत्व को भी रेखांकित करना रहा।स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और आदत का हिस्सा बनना चाहिए। जब तक हम स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक समाज में बदलाव संभव नहीं है।
रेल प्रशासन ने सभी से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर, कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। आपकी सक्रिय भागीदारी और प्रोत्साहन ही इस अभियान को सफलता की ओर अग्रसर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे