October 22, 2025

प्रयागराज मंडल में यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर संगोष्ठी का आयोजन

0

प्रयागराज मंडल में यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर संगोष्ठी का आयोजन


प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के लेखा विभाग द्वारा आज मंडल सभागार में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तथा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के लगभग 250 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कर्मचारियों को UPS की विशेषताओं एवं लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों से 30 सितम्बर 2025 तक UPS का विकल्प चुनने का आह्वान किया तथा यह भी बताया कि एक बार UPS में आने के बाद पुनः NPS (न्यू पेंशन स्कीम) में लौटने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। सहायक मंडल वित्त प्रबंधक सौरभ गोयल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से UPS की प्रमुख विशेषताओं और NPS की तुलना में इसके लाभों को स्पष्ट किया। वहीं, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी (लेखा) विनय कुमार मिश्रा ने UPS के नियमों एवं प्रावधानों को आसान और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर मंडल लेखा विभाग एवं मुख्यालय लेखा टीम के अधिकारियों द्वारा दिए गए। इस अवसर पर मुख्यालय से राजेश कुमार (AFA/NPS) तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंडल के सभी सहायक मंडल वित्त प्रबंधक – प्रदीप कुमार मिश्रा, के.के. सिंह, राजीव कुमार, सौरभ गोयल एवं सहायक कार्मिक अधिकारी रवि कुमार मीणा, पीआरओ अमित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री गया प्रसाद कुशवाहा वरि. अनुभाग अधिकारी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे