प्रयागराज मण्डल आयोजित करेगा एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) परिचर्चा
प्रयागराज। मण्डल रेल प्रबन्धक की अध्यक्षता में कल दिनांक 19.09.2025 को प्रयागराज मण्डल के सभागार में लेखा विभाग द्वारा एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) विषय पर प्रातः 11 बजे एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है । इस परिचर्चा में प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे ।
भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा संगठन है। यहाँ 13 लाख से अधिक कर्मचारी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं । इन सभी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा । इस योजना का लाभ लेने के लिए 01 जनवरी, 2004 के बाद भर्ती हुये सभी कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस में से एक योजना को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। एकीकृत पेंशन योजना में कर्मचारियों को ‘सुनिश्चित पेंशन’ देने का प्रावधान है