ऑपरेशन ‘सेवा’ के अंतर्गत घायल यात्री को चिकित्सकीय सहायता एवं परिजनों से मिलाया गया
रेल प्रशासन रेल यात्रियों की सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहा है। इसी क्रम में ऑपरेशन ‘सेवा’ के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल ने त्वरित कार्रवाई कर एक घायल व्यक्ति को चिकित्सालय पहुँचाकर उपचार उपलब्ध कराया तथा परिजनों से मिलवाया।
दिनांक 16.09.2025 को गाड़ी संख्या MJ-16 के चालक द्वारा ऑन ड्यूटी डिप्टी स्टेशन सुपरींटेंडेंट गयपुरा, पंकज कुमार मौर्या को बताया गया कि गयपुरा –बिरोही के मध्य 754/31 किलोमीटर संख्या पर एक व्यक्ति घायल पड़ा हुआ है।
प्राप्त सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। वहाँ एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया, जिसके दाहिने पैर का पंजा गंभीर रूप से घायल था तथा सिर पर भी चोटें थीं। तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सरोई भेजा गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय, मिर्जापुर रेफर किया। तत्पश्चात् जिला चिकित्सालय से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
उपचार के दौरान होश आने पर घायल व्यक्ति ने अपना नाम रितेश राय (उम्र-32 वर्ष), पुत्र स्व. त्रिवेणी राय, ग्राम रेवतीपुर, थाना रेवतीपुर, जिला गाजीपुर बताया। पहचान की पुष्टि के उपरांत परिजनों को सूचित किया गया। परिजन बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुँचे एवं घायल की पहचान की। शाम 17:00 बजे घायल व्यक्ति को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
घायल व्यक्ति वर्तमान में स्वस्थ है एवं सामान्य बातचीत कर रहा है। परिजनों ने रेल प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
रेलवे प्रशासन पुनः यात्रियों से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन 139 पर तत्काल संपर्क करें।