पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोक कल्याण मेले का आयोजन
अंगिकार कार्यक्रम का शुभारम्भ पीओ डूडा ने किया
प्रयागराज नगर निगम हाल में पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया. भारत सरकार और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर यह आयोजन 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा मेला। परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम कार्यालय में लोक कल्याण मेला के तहत एक हजार स्ट्रीट फूड वेंडरो को FSSAI का प्रशिक्षण दिया गया । अंगिकार कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम आवास लाभार्थियो, आयुष्मान कार्ड,सोलर योजना बाल पुष्टाहार योजनाओ से जोड़ा गया । टाऊन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने बताया शिविर में पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना के तहत 15, 25, 50 हजार के नये आवेदन पूर्व से स्वीकृत आवेदनों पर ऋण वितरण किया गया । भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के समन्वय से स्ट्रीट फूड वेंडरों, को स्वरोजगार और व्यवसाय से संबंधित FSO धीरज कुमार FSO स्वाती सिंह ने प्रशिक्षण दिया गया इस योजना से लाभान्वित फुटपाथ दुकानदारों के परिवारों का सामाजिक, आर्थिक प्रोफाइलिंग कर उसकी स्वीकृति दी गयी डिजिटल सशक्तीकरण को बढ़ावा मिले स्ट्रीट वेंडरो की कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचे, यही इस मेला का उद्देश्य है। कार्यक्रम में अंशुमन गौड़ सुजीत सिंह सोनम पोपटानी अदनान फैज आन्नद सिंह अनुराग मिश्रा नीरज केसरवानी माक्रेट लीडर अविनाश त्रिपाठी अजय सोनी मौजूद रहे।