खाद वितरण में अव्यवस्था, किसान परेशान
प्रयागराज के बारा तहसील क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत से किसान बेहाल हैं। हालात यह हैं कि किसान चिलचिलाती धूप और उमस भरे मौसम में घंटों लंबी लाइन में खड़े होकर खाद का इंतजार करते हैं, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें यह सूचना मिलती है कि खाद खत्म हो गई है। इसके बाद वहां धक्का-मुक्की और हंगामे जैसे हालात पैदा हो जाते हैं।
किसानों का कहना है कि लगातार हो रही इस अव्यवस्था से उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। समय पर खाद न मिलने से बोआई और फसल की देखभाल पर संकट खड़ा हो गया है।
इसी बीच किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी ने चेतावनी दी है कि यदि अगले दो दिनों के भीतर गोइसरा, लालापुर समेत सभी केंद्रों पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो मजबूरन किसान यूनियन व्यापक जन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उन्होंने जिला प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने और किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।