September 16, 2025

डीएफसीसीआईएल /प्रयागराज की सुरक्षा टीम द्वारा चलाया गया बृहद जन जागरूकता अभियान

0

डीएफसीसीआईएल /प्रयागराज की सुरक्षा टीम द्वारा चलाया गया बृहद जन जागरूकता अभियान

रेलवे के पटरियों पर हो रहे मानव दुर्घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में डीएफसीसीआईएल महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री आशीष मिश्रा के आदेश एवं दिशा निर्देश में डीएफसीसीआईएल , प्रयागराज से निरीक्षक सुरक्षा/ पवन कुमार दुबे,निरीक्षक सुरक्षा सुजीत राय मय कर्मचारीगण व रेलवे सुरक्षा बल सूबेदारगंज के सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार यादव मय कर्मचारीगण द्वारा मनौरी रेलवे स्टेशन के डीएफसीसीआईएल व भारतीय रेल की पटरी पर होने वाली मानव दुर्घटना की रोकथाम पटरी पर पत्थर रखना ,व चलती ट्रेनों पर पत्थर मारने इत्यादि अवांछित घटनाओं के संबंध में बृहद जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
उपरोक्त जागरूकता अभियान में मनौरी ग्राम के लोगों को रेल की पटरी पार न करने हेतु जागरूक किया गया। जिसमें लोगों को बताया गया कि मानव का जीवन का मूल्य समझाते हुए रेलवे की पटरी को पार करने हेतु आने-जाने योग्य बने हुए रास्ते या पुल का ही उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि मालवाहक गाड़ी व पैसेंजर ट्रेनों पर पत्थर ना मारे , पटरियों पर पत्थर न रखें । ऐसा करने पर रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है| इस जन जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य अमूल्य मानव जीवन की क्षति को रोकने के साथ-साथ रेल मे होने वाले अपराधों के संबंध में लोगों को जागरूक करना है जिससे भविष्य में इस प्रकार के अप्रिय घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे