‘यात्री सुरक्षा’ के तहत प्रयागराज जंक्शन से 02 मोबाइल चोर गिरफ्तार
प्रयागराज मंडल में यात्रियों की सुरक्षा एवं उनके सामान की संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं । इस अभियान के अंतर्गत यात्री सामान की चोरी, ड्रगिंग, डकैती, चेन स्नैचिंग आदि मेन संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है । इस अभियान के अंतर्गत यात्रियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए ट्रेन एस्कॉर्टिंग, स्टेशनों पर उपस्थिति, सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी, सक्रिय अपराधियों पर निगरानी, अपराधियों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करना और उस पर कार्रवाई, ब्लैक स्पॉट और अपराध की पहचान करने के साथ-साथ यात्रियों के खिलाफ अपराध को कम करने के लिए एक कार्रवाई योग्य रणनीति तैयार करने हेतु अपराध संभावित ट्रेनों/खंडों और अन्य स्थलों के साथ-साथ इनमें सुरक्षा बढ़ाने जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं।
1. इसी क्रम में दिनांक 14 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज जंक्शन पर ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ के अंतर्गत एक विशेष अभियान संचालित किया गया । इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के उपनिरीक्षक विवेक कुमार; सहायक उपनिरीक्षक लाखन सिंह (CW-D&I प्रयागराज) एवं राजकीय रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक अमर सिंह ने मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय बजरंगी, उम्र 32 वर्ष, निवासी छोलेपुर, देवमई, थाना पुरवा, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश को यात्रियों से चोरी किए गए लगभग ₹27,000/- कीमत के 2 मोबाइल के साथ गया । अभियुक्त ट्रेनों में मौका पाकर यात्रियों के मोबाइल व कीमती सामान की चोरी कर लेता था ।
2. इसी क्रम में दिनांक 14 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज जंक्शन पर ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ के अंतर्गत एक विशेष अभियान संचालित किया गया । इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश; सहायक उपनिरीक्षक उमेश कुमार सरोज ने टीम के साथ रोहित गुप्ता उर्फ लड्डू भुजवा पुत्र विनोद भुजवा, उम्र 19 वर्ष चौखंडी थाना कीडगंज, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश को यात्रियों से चोरी किए गए लगभग ₹50,000/- कीमत के 2 मोबाइल के साथ गया । अभियुक्त ट्रेनों में मौका पाकर यात्रियों के मोबाइल व कीमती सामान की चोरी कर लेता था । अभियुक्त के विरुद्ध 7 मुकदमा पहले से पंजीकृत हैं ।
प्रयागराज मंडल रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा आपात स्थिति की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल हेल्पलाइन 139 पर दें ।