मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस
नैनी, प्रयागराज स्थित मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी भाषा के सम्मान में हिंदी में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हिंदी भाषा के महत्व इसकी समृद्धि और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती साइमा मसीए द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कक्षा 9 की छात्रा अजीता त्रिपाठी द्वारा भाषण दिया गया। विद्यालय की हिंदी अध्यापिका श्रीमती संगीता शर्मा द्वारा हिंदी की गरिमा और मिठास के बारे में बताया गया। कक्षाओं में हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।