सरोजनी नायडू मार्ग के परम्परागत 450 दुकानदारो की रोजी रोटी व्यापार पर संकट, मण्डलायुक्त से मिलकर सौपेगें ज्ञापन
सरोजनी नायडू मार्ग के परम्परागत 450 दुकानदारो की रोजी रोटी व्यापार पर संकट, मण्डलायुक्त से मिलकर सौपेगें ज्ञापन
प्रयागराज। आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन, हाकर्स ज्वाइन्ट एक्शन कमेटी सरोजनी नायडू मार्ग के नगर निगम में पंजिकृत फुटपाथ दुकानदार 2020 में टाऊन वेंडिंग कमेटी द्वारा वेंडिंग जोन पारित किया गया जिसका डीपीआर भी बना कर डूडा ने शासन को भेजा आज तक वेंडिग जोन का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ उसी स्थान पर नगर निगम ने अर्बन बाजार का टेंडर निकाल दिया जिसे प्राइवेट एजेन्सी चलाएगी । सरोजनी नायडू मार्ग के फुटपाथ दुकानदारो ने पी एम स्वनिधि लोन लिया अब अर्बन बाजार के नाम पर पटरी दुकानदारो को वहां से हटाने की योजना से नाराज पीएम स्वनिथी लाभार्थी अपने कानूनी अधिकार पथ विक्रेता अधिनियम 2014 का उलंघन कर अर्बन बाजार बनाया जा रहा गरीबो का हक अधिकार छीन कर फुटपाथ माफियाओ को कौन बढ़ावा दें रहा इसी सन्दर्भ में परम्परागत फुटपाथ व्यापारी आज मण्डलायुक्त से मिल कर ज्ञापन देंगे ।
समय दिन में 11 बजे शुक्रवार ।